एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा स्कूली बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री एवं चॉकलेट, बिस्किट आदि वितरण कर छोटे – छोटे बच्चो, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच कार्यक्रम कर मानवाधिकार एवं बाल अधिकार जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मानवाधिकार कार्यकर्ता अनूप कुमार ने बाल अधिकारों के कानून को बतलाते हुए समाज के बाल हित संवेदनशीलता में बच्चो में नशा मुक्त परिवेश निर्माण की बात रखी। जिनमें घर का शुद्ध वातावरण, माता पिता का प्यार, देखरेख, वात्सल्यता, संरक्षण महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र से ही कुछ बच्चे नशा सेवन के आदि हो जाते है। अतः माता पिता, अभिभावकों को बच्चे के कम उम्र से हीं ध्यान देने की आवश्यकता है।
समाजीकरण की प्रक्रिया में बच्चो पर अभिभावकों कि भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। संस्था द्वारा बाल अधिकार जागरूकता अभियान चलाकर सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया।
संस्था द्वारा सभी उपस्थित समुदायों संग संकल्प लिया गया कि नशा मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल उत्पीड़न व यौन उत्पीड़न मुक्त, बाल दुर्व्यवहार व दुर्व्याप मुक्त, बाल दुर्व्यसन मुक्त, बाल अपराध मुक्त समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम जरिडिह पश्चिमी पंचायत के रांची धौड़ा स्थित सरस्वती विद्या भवन मध्य विद्यालय प्रांगण में 10 दिसंबर को कार्यक्रम का किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप स्वर्णकार ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति एवं समस्याओं से एनएचआरआरसीसीबी को अवगत कराया। उपस्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता अनूप कुमार एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रदुमन सोनी ने इस विद्यालय को सरकार से सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने के लिए आश्वस्त किया।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर अनूप कुमार ने सभी बेरमो वासियों से अनुरोध किया कि मानव जाति के साथ लिंग, वंश, क्षेत्र, जाति, नस्ल एवं अन्य तरीकों से किये जा रहे भेदभाव, अत्याचार एवं शोषण के विरूद्ध उन पीड़ितों की आवाज बन उनके हक व अधिकारों का संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्य मनोज अग्रवाल, प्रदेश सचिव निक्कू कुमार सोनी, बलराज साहनी, राजन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव एवं विद्यालय के शिक्षक संतोष मंडल, कामेश्वर वर्मा, रोमी कुमारी, मनीष पांडेय, विक्की स्वर्णकार, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today