उद्घघाटन मैच में फुसरो ने कुम्हारडीह को हराया
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत झुन्झको सलगाबारी खेल मैदान में 11जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन स्थानीय टुंगरीबाबा क्लब के सौजन्य से शुभारंभ किया गया है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मुखिया श्याम रजवार एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजक समूह के गया प्रसाद सिंह, टिंकू सिंह, बबलू रजवार, राजू रजवार, रमेश रजवार आदि ने बताया कि खेल मात्र आठ ओवर का खेला जा रहा है। उद्घघाटन मैच टेन स्टार क्लब फुसरो एवं एसएससी क्लब कुम्हारडीह के बीच खेला गया।
टॉस के बाद कुम्हारडीह की टीम ने 71 रन बनाए, जिसके जवाब में फुसरो की टीम ने एक बॉल शेष रहते 73 रन बनाकर जीत हासिल किया। खेल में अंपायर मोइन खान, अनिल सिंह आदि सक्रिय रहे। यह क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 17 जनवरी को समाप्त होगा। मैच देखने के लिए समीप के ग्रामीण युवक, बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today