फुटबॉल ग्राउंड संडे बाजार में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के फुटबॉल मैदान संडे बाजार में 6 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने बल्ले से गेंद को हिट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

यहां खेले गए पहले दिन खेले गये एकमात्र मैच में विकास क्लब कुरपनियां ने बड़वावेड़ा की टीम को 64 रनों से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने उक्त खेल मैदान के अपेक्षित विकास तथा खिलाड़ियों को सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि ऐसे खेल के आयोजन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन ही नहीं देता, बल्कि इससे स्वस्थ रहने और टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वह खेल को केवल जीत हार के नजरिये से न देखें, बल्कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहे, ताकि इससे उन्हें भविष्य में लाभ मिल सके। सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह खेल मैदान काफी पुराना है। इसमें सुधार के लिए कई प्रकार के काम करने की जरूरत है। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस खेल के आयोजन की सफलता की कामना की तथा आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बचपन के दिनों की याद ताजा करते हुए अनुभव साझा किया।

मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, प्रखंड सचिव ललन रवानी, महिला नेत्री खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह आदि ने भी संबोधित किया। राजेंद्र स्पोर्टिंग क्लब संडे बाजार के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन टॉस जीतकर बड़वाबेड़ा की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला लिया, जिसमें निर्धारित 12 ओवर के खेल में विकास क्लब कुरपनिया ने 6 विकेट खोकर 111 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी बड़वावेड़ा की टीम 47 पर ही सिमट गई। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में राजेंद्र स्पोर्टिंग क्लब संडे बाजार के राज पांडेय, नीतीश कुमार, नमन सिद्दीकी, लक्ष्मण यादव, बिट्टू, गब्बर खान तथा खेल आयोजन की संयोजका महिला नेत्री पम्मी सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 46 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *