मुश्ताक खान/मुंबई। कुर्ला के नेहरू नगर स्थित मनपा क्रीडा मैदान में युवा कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट (Cricket Tournament) का आयोजन किया गया है। 23 और 24 फरवरी को होने वाले इस टुर्नामेंट का उद्घघाटन मुंबई प्रदेश युवा कांग्रेस (Congress) नार्थ इस्ट के अध्यक्ष फहीम इब्राहीम शेख और सलीम कादरी ने संयुक्त रूप से किया।
इस टुर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। 6-6 ओवर के इस मैच में कौन मारेगा बाजी, फिलहाल कहना मुश्किल है। उद्घघाटन समारोह में सलीम कादरी, असलम नबी पटेल, असलम टी खान, रफीक इदरीसी के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी मौजूद थे। इस टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला (Final match of this tournament) 24 फरवरी यानी आज है।
611 total views, 2 views today