रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत के काटमकुल्ही में 25 मई को आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार काटमकुल्ही प्रीमियर लीग क्लब द्वारा सम्मर संग्राम कप 2025 का आगाज़ 25 मई को स्थानीय टावर ग्राउण्ड में किया गया। आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
उद्घाटन मैच केके लॉयन्स बनाम केके टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें केके लॉयन्स की टीम ने केके टाइगर्स को 110 रनों का लक्ष्य दिया। केके लॉयन्स की टीम ने दो रन से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच केके पेंथर व केके किंग्स के बीच मैच खेला गया। जिसमे केके पेंथर ने रोमांचक खेल में केके किंग्स को एक रन से हराया।
बताया जाता है कि काटमकुल्ही प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी एक जून को खेला जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दिन चार टीमों के बीच मुकाबला होता रहेगा।
मौके पर कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेश रजवार, सचिव प्रवीण रजवार, सुनील रजवार, नारायण रजवार, इंद्रजीत रजवार, मटुकधारी रजवार आदि उपस्थित थे।
25 total views, 25 views today