अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। केंद्रीय कमिटी के निर्णय के आधार पर 22 जनवरी को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे क्रू लॉबी के समक्ष गेट मीटिंग कर विरोध दिवस मनाया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में उपस्थित कर्मियों ने बैच लगाकर विरोध दिवस का समर्थन किया। ड्यूटी जानेवाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रैन प्रबंधक बैच लगाकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। उपस्थित कर्मियों एवं वक्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार उक्त विरोध प्रदर्शन को ईसीआरईयू, ए आईजीसी ने समर्थन किया।
विरोध प्रदर्शन में करीब 70 -75 रेल कर्मियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉमरेड अभय कुमार भारती ने किया। मुख्य वक्ता ईसीआरईयू के महासचिव कॉ मृत्युंजय कुमार, जोनल अध्यक्ष संतोष पासवान, जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष सह केंद्रीय संगठन सचिव शिवशंकर मंडल, ईसीआरईयू के मंडल मंत्री संदीप पासवान, जोनल कार्यकारी अध्यक्षआदि।
(एआईएलआरएसए), संजय कुमार सिंह, शाखा सचिव नरेंद्र कुमार, संयुक्त शाखा सचिव रवि रंजन कुमार, शाखा कोषाध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, गार्ड कौंसिल राजू कुमार, अविनाश कुमार, शम्मी प्रकाश, रंजन कुमार, नंद किशोर यादव आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
सभा के अंत में अपनी मांगों का ज्ञापन सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मध्य पूर्व रेल हाजीपुर एवं सीआरबी को भेजा गया।
मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो होगा 24 घंटे का हंगर फास्ट
आयोजित सभा में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 20 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर पर 24 घंटे का हंगर फास्ट किया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गई तो भविष्य में बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मुख्य मांगो में डीए 50 प्रतिशत होने के बाद किलोमीटर भत्ता में टीए के सापेक्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि किया जाए आदि शामिल है।
52 total views, 3 views today