एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खालसा सृजन दिवस के अवसर पर 13 अप्रैल को जहां बोकारो जिला के विभिन्न गुरद्वारों में में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित गुरु सिंह सभा गुरद्वारा में भी 325वां खालसा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सिख पंथ के माननेवालो की भारी भीड़ गुरुद्वारा में पहुंचकर खालसा दिवस वैशाखी पर्व सृजन दिवस मनाया गया। जारंगडीह स्थित गुरु सिंह सभा में रात को पाठ, कीर्तन तथा लंगर का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में सिख पंथ के माननेवाले सहित दूसरे समुदाय के रहिवासी शामिल होकर पाठ, कीर्तन में भाग लिया तथा लंगर चखा। जानकारी के अनुसार लंगर का आयोजन कथारा से सर्डर गुरनाम सिंह, निशान सिंह, गुलशन सिंह तथा उनके परिवार द्वारा लंगर की सेवा की गयी थी।
इस अवसर पर जारंगडीह के सर्डर सार्दुल सिंह, सरजीत सिंह , आर. के. सिंह, नरेंदर सिंह, रॉकी सिंह, जोगिंदर सिंह, सीआईएसएफ के सरदार गुरप्रीत सिंह सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
185 total views, 1 views today