एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में माकपा बेरमो लोकल कमेटी की बैठक 14 जनवरी को संडे बाजार स्थित सामुदायिक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की।
बैठक में मुख्य रूप से सीपीएम राज्य कमेटी (CPM State Committee) सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में अंचल सचिव मनोज पासवान ने सचिव रिपोर्ट पेश की। साथ हीं बैठक में पार्टी को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह फैसला लिया गया कि नावाडीह के काछो में मृतक विजय कुमार महतो की हत्या के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर एक तिथि कॉमरेड कन्हाई शर्मा तय कर लोकल सचिव को सूचित करेंगे।
बैठक (Meeting) में कहा गया कि बेरमो में बिजली कटौती के खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड कार्यालय को मांग पत्र समर्पित किया जाएगा। साथ हीं ब्रांच की बैठक 15 दिन के अंदर करके नवीकरण किया जाएगा।
बैठक में आगामी 23-24 फरवरी को भारत बंद हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं यह तय किया गया कि पार्टी पूरी ताकत लगाकर बंद समर्थकों का साथ देगी। वहीं बैठक में सुरेश शर्मा, सुरेश कुमार, कुणाल कुमार और संदीप घासी को उम्मीदवार सदस्य बनाया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार भोई, कमलेश कुमार गुप्ता, रेनू दास, टेकावन यादव, मनोज पासवान, राजूद्दीन अंसारी, समीर कुमार सेन, मेहतरू, अख्तर खान, कन्हाई लाल शर्मा, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।
218 total views, 2 views today