राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का तीन वर्षीय शाखा सम्मेलन 21 सितंबर को बोकारो थर्मल स्थित फेज टू सीटू कार्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मंजू देवी ने किया।
शाखा सम्मेलन की शुरुआत त्रीवेणी देवी द्वारा झंडोत्तोलन तथा जिला सचिव भागीरथ शर्मा द्वारा दिवंगत कॉमरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उद्घाटन भाषण के साथ किया गया।
सम्मेलन में ब्रांच सचिव रेणु दास ने अपने प्रतिवेदन में तीन साल का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया, जिसपर राजू अंसारी, टेकामन यादव, रीता गुप्ता, त्रीवेणी देवी, शीबू तांती, सहादत अंसारी, जीवन मांझी एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा बहस कर प्रतिवेदन को समर्पित किया गया। अंत में अगले तीन वर्षीय सत्र के लिए अख्तर खान को शाखा सचिव तथा राजू अंसारी, टेकामन यादव एवं सहादत अंसारी को अगामी जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चुना गया।
सम्मेलन में माकपा बोकारो जिला कमिटी के श्याम बिहारी सिंह दिनकर और बेरमो लोकल कमिटी सचिव मनोज पासवान ने साधुवाद दी। उक्त शाखा सम्मेलन को लेकर माकपा बोकारो थर्मल शाखा सचिव रेणु दास ने कहा कि यह सम्मेलन हुआ है, कुछ ढक कर हुआ है। बात ऊपर के मीटिंग में मैं रखूंगी, रिपोर्ट करना है मुझे क्योंकि यह सम्मेलन को मैं नहीं मानती।
मैं ब्रांच सचिव हूं इसलिए रिपोर्ट करना है ऊपर की कमिटी को इसलिए डिटेल नहीं अभी नहीं बता सकती हूँ। मैं फिर से मांग करूंगी। उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन गलत तरीके से हुआ है। सम्मेलन में रेणु दास, मंजू देवी, जावा देवी, रीता गुप्ता, जमुनी देवी, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, टेकामन यादव, राजू अंसारी, शीबू तांती, राज कुमार साव, जीवन मांझी, रूपलाल कमार, सहादत अंसारी शामिल हुए।
123 total views, 1 views today