विभिन्न मांगों को लेकर 28 फरवरी को चंदवा में माकपा का प्रदर्शन

प्रदर्शन की सफलता के लिए चलाया गया जनसंम्पर्क अभियान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण समेत अन्य मागों को लेकर माकपा द्वारा अगामी 28 फरवरी को प्रदर्शन की घोषणा की गयी है। प्रदर्शन की सफलता के लिए पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलौदिया पंचायत सहित अन्य गांवों में जन संम्पर्क अभियान चलाया गया।

उक्त जानकारी वरिष्ठ माकपा नेता सह कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 25 फरवरी को दी। उन्होंने बताया कि जन संम्पर्क अभियान के दौरान आमजनों से जनहित से जुड़े इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की गयी।

जन संम्पर्क अभियान के दौरान माकपा नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के टोरी रेलवे स्टेशन के समीप फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास हुए दो वर्ष हो गए, लेकिन कार्य की शुरुआत अबतक नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां फुट ओवरब्रिज का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। टोरी जंक्शन में अंडर पास का निर्माण तो किया गया लेकिन वह फ्लॉप हो गया है।

अंडरपास नहीं होने के कारण लाखों राहगीरों का जीवन रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों ठहर जाती है। कहा कि पुराने फुट ओवरब्रिज का विस्तार नहीं होने से आए दिन दुर्घटना होने की खबरें मिलती रहती है।

माकपा नेता सिंह ने कहा कि बालुमाथ तक रेलवे लाईन बिछाया गया, लेकिन आजतक बालुमाथ के रहिवासियों को एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नहीं मिली। कहा कि भंडारगढ़ा गांव से निकलने के लिए सौ साल पुराने रास्ते पर रेलवे ने अंडरपास का निर्माण नहीं किया। टोरी जंक्शन होने के बाद भी चंदवा वासियों को कोई सुविधा नहीं मिली।

रेलवे विभाग केवल राजस्व की चिंता करती है। आज भी चंदवा प्रखंड के रहिवासियों को शाम मे टोरी जंक्शन से लोहरदगा होते हुए रांची जाने के लिए कोई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन नहीं है। उन्होंने इस जनहित की आंदोलन में सभी से साथ देने की अपील करते हुए सहयोग समर्थन भाग लेने की अपील की है।

जन संम्पर्क अभियान में जिला सचिव सिंह के अलावा अमित उरांव, बिनोद उरांव, नथु उरांव, गणेश उरांव, देवनाथ उरांव, मनोज तुरी, शिवा तुरी, अंकित उरांव, जिदन महली, रोहित उरांव व अन्य शामिल थे।

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *