रेलवे क्रॉसिंग के समीप फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में विलंब को ले विभाग का पूतला दहन
जन प्रतिनिधि ही फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बने हुए हैं-खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी मे फ्लाई ओवरब्रिज समेत सात सुत्री मांगों को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने 28 फरवरी को रेलवे क्रॉसिंग के समीप आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। यहां सभा की गयी।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा लातेहार जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता व् कामता के पंसस अयुब खान ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शनकारियों ने फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में विलंब करने वाले एनएच विभाग का पूतला जलाकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और एनएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। सभा की अध्यक्षता अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर तथा संचालन रसीद मियां कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने चंदवा के अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, टोरी जंक्शन रेलवे थाना प्रभारी मणिकांत कुमार और स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, पूर्व मध्य रेलवे जीएम, डीआरएम, जिला उपायुक्त लातेहार के पदनाम सात सूत्री ज्ञापन सौंपा।
यहां वरिष्ठ माकपा नेता अयुब खान ने कहा कि जन प्रतिनिधि ही फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बने हुए हैं। सौंपे गये ज्ञापन में टोरी चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, टोरी जंक्शन पर अंडरब्रिज पास का निर्माण करने, टोरी जंक्शन से संध्या समय 18 से 19 बजे के बीच प्रत्येक दिन टोरी भाया लोहरदगा होते हुए रांची तक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन चालू करने, जंक्शन के पुरब, टोरी – महुआमिलान के बीच रेलवे लाईन पोल क्रमांक 182/29 व 182/28 के समीप, आदि।
भंडारगढ़ा से परसाही निकलने वाले 100 साल पुराने रास्ता पर अंडरब्रिज पास का निर्माण करने, लातेहार जिला के हद में बालूमाथ रेलवे स्टेशन से भाया टोरी जंक्शन – लोहरदगा – रांची तक प्रत्येक दिन शुबह – शाम एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन चलाने, टोरी स्टेशन के पश्चिम में शुरू हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य को तेज कर इसे जल्द पुर्ण करने तथा टोरी जंक्शन के पुराने फुट ओवरब्रिज का विस्तार करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता व् कामता पंसस अयुब खान, अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर, रसीद मियां, ललन राम, मुखिया प्रत्याशी रहे रवीना देवी, ग्राम प्रधान पचु गंझु, बीरेंन्द्र कुमार, शोभन उरांव, परवेज खान, जसमुद्दीन खान, सोमा एमरोन, अभिराम, नरेश उरांव, महेंद्र गंझू, राजू साव, अनिल गंझु, मंटु गंझु, मनु उरांव, सहजीवन गंझू , गोपी गंझू, मुना गंझू, रमनजान साई चुस्ती, बिनू गंझू, मनु उरांव, पचू गंझू , बसंत साव, सुरेन्द्र गंझू, प्रमोद उरांव, अरूण उरांव, सोभन उरांव, भासु उरांव, बिनिता देवी, मनमीत देवी, अजमेरून बीबी, आशा देवी, आदि।
बलो देवी, उर्मिला देवी, करमी देवी, कसिरन बीबी, बलराम उरांव, धोधल साव, बेसू उरांव, गुजर गंझू, साजिद, रवि शंकर गंझू, विजय मिस्त्री, बादशाह खान, तबरेज खान, मोबिन खान, इमरोज़ खान, जावेद खान, सज्जाद खान, नसीम खान, फैज खान सहित सैंकड़ों महिला पुरुष शामिल थे। सभा के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा एनएच विभाग का पुतला दहन किया गया।
135 total views, 1 views today