प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केरल के कुन्नूर में माकपा का अखील भारतीय 23 वां महाधिवेशन आयोजित किया गया। पुरे देश में इस अवसर पर पार्टी (Party) कार्यालयों पर माकपा का झंडा फहराया गया। वहीं बोकरो जिला सचिव ने अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।
केरल के कुन्नूर में देश (Country) की सबसे बडी वामपंथी पार्टी माकपा सीपीआईएम) का 23 वां अखील भारतीय महाधिवेशन जिसे पार्टी कांग्रेस कहा जाता है 6 अप्रैल को 10 बजे पूर्वाह्न शुरू हो गया है जो 10 अप्रैल तक चलेगा।
इस अवसर पर पार्टी के आह्वान पर देश भर में पार्टी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में पार्टी का झंडा ठीक 10 बजे फहराये जाने के निर्देश के तहत पार्टी के बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने बीटीपीएस, फेज- टू स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले छः माह से पार्टी का ब्रांच स्तर से लेकर लोकल, जिला और राज्य स्तरीय सम्मेलन पुरे देश में चल रहा था। अंतिम में अखील भारतीय स्तर का सम्मेलन जिसे पार्टी कांग्रेस कहा जाता है कुन्नूर में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी का सम्मेलन हर तीन वर्ष में होता है।
इस बार कोरोना महामारी के कारण कुछ विलम्ब हो गया। उन्होंने कहा सीपीएम पूर्ण रूपेण लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें सभी स्तर पर कोई भी सदस्य चुनने और चुने जाने का न केवल अधिकार रखता है, बल्कि पार्टी के नीति निर्धारण में अपना मत रख सकता है।
उन्होंने कहा कि केरल की 23वीं कांग्रेस (Congress) अगले तीन साल के लिए कार्यनीति तय करेगी। जिसके आधार पर जनहित में संघर्ष चलाया जायेगा। कार्यक्रम में सहादत अंसारी, टेकामन यादव, उर्मिला देवी, पंकज महतो, रूपलाल कमार, राजकुमार साव, जीतन मांझी इत्यादि उपस्थित थे।
403 total views, 1 views today