प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरीडीह)। राज्य में बढ़ रहे मॉब-लिंचिंग पर लगाम लगाने, मॉब लिंचिंग में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने और साम्प्रदायिक उन्माद फैलानेवालों को अंदर करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 13 जुलाई को गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर राज्य में बढ़ रहे मॉब-लिंचिंग पर रोक लगाओ, मॉब-लिंचिंग करनेवाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दो का नारा लगाते पुरानी जीटी रोड चौराहा, थाना चौक होते समूचे बाजार तक गया। बस स्टैंड स्थित शहीद महेंद्र सिंह गोलंबर में आकर नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया।
उक्त प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पुरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, पूरनचंद महतो व अन्य ने किया।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि राज्य में साजिशन मॉब-लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं।
राजधानी रांची के पिठोरिया के अख्तर अंसारी की उन्मादी भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में टाटी सिलवे के मिहिलोंग में पीट-पीट कर हत्या कर दी। कोडरमा, गोला से लेकर राज्य के अन्य इलाकों में इसी तरह की घटनाएं सामने आई है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब मॉब-लिंचिंग के अपराधियों को कड़ी कार्रवाई करने व उन्हें जेल के अंदर करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बगोदर पुलिस लगातार इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। बगोदर के जमुआरी गांव के गरीब दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह के हत्यारों को बीते दो महीने के बाद भी पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। इलाके के अन्य सवालों को लेकर भी पुलिस प्रशासन की भूमिका ठीक नही है। उन्होंने आनेवाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रतिरोध मार्च व् नुक्कड़ सभा में पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण साव, रमेश मेहता, जागेश्वर महतो, प्रदीप मंडल, कमलदेव विश्वकर्मा, भीखन पासवान, प्रयाग ठाकुर, मदन पासवान, शंभु महतो, भगीरथ महतो, कामेश्वर कुमार, राजू रविदास, राजेश रविदास, विजय सिंह, राजकुमार दास, मकसूद अंसारी, खूबलाल महतो, महेंद्र रमन, हेमलाल प्रसाद समेत कई अन्य शामिल थे।
141 total views, 1 views today