एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। युवक द्वारा फेंका गया थूक को जेल भेजने का धौंस दिखाकर झारू से साफ कराने, पानी से धुलवाने, उठक-बैठक कराने, हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाबजूद बीडीओ द्वारा पीड़ित को पुलिस के हवाले किये जाने की बहुचर्चित कांड की जांच को बीते 18 जनवरी को भाकपा माले टीम समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड कार्यालय पहुंची।
जानकारी के अनुसार टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपस्थित प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मी से मिलकर बातचीत की। घटना के दौरान बीडीओ कार्यालय में चल रही खाद अनुश्रवण समिति के उपस्थित सदस्य भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, अंचल कर्मी, प्रखंड प्रमुख आदि से पूछताछ की। बीडीओ के दिन भर कार्यालय से गायब रहने के कारण बीडीओ का पक्ष नहीं जाना जा सका।
तत्पश्चात भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जांच टीम के हवाले से घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बीते 17 जनवरी को दिन लगभग 11.30 बजे मुरादपुर बंगरा रहिवासी सुनील कुमार के पुत्र चितरंजन कुशवाहा अपने मृत दादा को मिलने वाले सहायता राशि के बारे में पता करने कार्यालय गया था। कर्मी ने बीडीओ से पूछने की बात कही। युवक बीडीओ से पूछ कर कार्यालय से बाहर निकलकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से दक्षिण और पश्चिम थूक फेंक दिया।
बीडीओ ने थूक फेंकने की घटना को सीसीटीवी में देख लिया। प्रखंड कर्मी से युवक को बुलवाया और जेल भेजने का डर दिखाकर पहले थूक को झारू से साफ करवाया, फिर पानी से धुलवाया। इस दौरान युवक से उठक-बैठक कराया गया। युवक ने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर बीडीओ से माफी भी मांगा, बाबजूद इसके बीडीओ ने पुलिस बुलाकर पीड़ित को ताजपुर थाने के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान खाद अनुश्रवण समिति की बैठक में उपस्थित भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, प्रखंड प्रमुख, कई क़ृषि कर्मी आदि उपस्थित थे। माले एवं कांग्रेस नेताओं ने बीडीओ से कहा कि बच्चे से गलती हो गई है, उसने गलती स्वीकार भी कर लिया। अब छोड़ दीजिए। लेकिन बीडीओ गौरव कुमार नहीं माने। हालांकि बात बिगड़ते देख थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने जनप्रतिनिधियों एवं युवक के पिता आदि के थाने पहुंचने पर पीआर बाॅड पर पुलिस ने पिता के हवाले कर दिया।
माले नेता सिंह ने बताया कि जांच टीम ने घटना को कर्पूरी ठाकुर की धरती ताजपुर- समस्तीपुर को शर्मशार करने वाली अपमानजनक घटना बताते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से घटना की जांच कर दोषी बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग की अन्यथा आगामी 24 जनवरी को राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर घटना का विरोध करने एवं दोषी पर कार्रवाई की मांग करने की घोषणा की गई।
जांच टीम में भाकपा-माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, मो. कयूम, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।
48 total views, 1 views today