अशोक सिंह/बगोदर (गिरीडीह)। देश की राजधानी दिल्ली में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ भाकपा माले द्वारा देशव्यापी विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर बीते 12 मार्च को गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
माले द्वारा निकाले गये प्रतिवाद मार्च सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बगोदर बाजार तक निकाला गया। इसके बाद बस स्टैंड स्थित गोलंबर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया।
जुलूस में शामिल माले नेता, कार्यकर्त्ता व् समर्थक नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ, सुरक्षा बलों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे।
उक्त प्रतिवाद मार्च में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या, राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो, प्रखंड सचिव पवन महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य शेख तैयब, पूर्व जिप सदस्य पुनम महतो व सरिता महतो, तेजनारायण पासवान, फारूक अंसारी, आदि।
तैयब अंसारी, मनोज प्रसाद मंडल, रामेश्वर दास, विभा पुष्पा दीप, खूबलाल महतो, भोला महतो, पुरन कुमार महतो, पूरनचंद महतो, कुमोद यादव, भुनेश्वर महतो, बासुदेव विद्यार्थी, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, राजू रजक, दिनेश सिंह, विकास कुमार, आरुषि पटेल, तुलिया देवी समेत सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
बगोदर में आयोजित भाकपा माले के प्रतिवाद मार्च में स्थानीय माले विधायक विनोद सिंह का अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बन गया है। कयास लगाया जा रहा है कि संभवतः विधायक कैबिनेट की बैठक को लेकर व्यस्तता के कारण प्रतिवाद मार्च में शामिल नहीं हो सके।
110 total views, 1 views today