एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के उपरांत सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रूपये सहायता राशि के लिए 72 हजार रूपये से नीचे का आय प्रमाण-पत्र, भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान के सवाल पर भाकपा माले द्वारा चलाये जा रहे हक दो-वादा निभाओ अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव से शहर तक दलितों-गरीबों की भारी गोलबंदी बीते माह 22 से 24 अगस्त को अंचल सह प्रखंड मुख्यालयों पर किया गया था। यह अभियान वर्तमान में भी जारी है। आगामी 27 एवं 28 सितंबर को एक बार फिर अंचल-प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला सांगठनिक सेल की बैठक को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कही।
अध्यक्षता जिला संगठन प्रभारी फूलबाबू सिंह ने किया।
मौके पर ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले सरायरंजन सचिव राज कुमार पासवान, विभूतिपुर सचिव अजय कुमार, समस्तीपुर सचिव अनील चौधरी, वारिसनगर प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान, ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, आदि।
उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा पासवान, एक्टू प्रभारी जयंत कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीबछ पासवान एवं जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार एवं अध्यक्ष महावीर पोद्दार, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।
55 total views, 1 views today