महिलाओं के समूह का लोन माफ हो-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जमा फार्म पर गरीबों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को वासभूमि देने, कच्चा मकान वाले को पक्का मकान देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, महिलाओं के समूह का लोन माफ करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 4 हजार रूपए करने, राशन में दाल-तेल-चीनी आदि शामिल करने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार बंद करने, बंद, अधूरे एवं खराब मोटर जलमिनार को ठीक कर सभी वार्डों में पेय जलापूर्ति करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेग्रामस द्वारा 28 सितंबर से समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड, मनरेगा एवं अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर किया गया। इस दौरान भाकपा माले नेताओं ने अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर नारा लगा रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये।
मौके पर सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आय प्रमाण-पत्र, भूमि एवं आवास से संबंधित 548 फार्म भरकर बीते माह 22 अगस्त को जमा किया गया था, लेकिन आज तक प्रमाण-पत्र बनना शुरू नहीं किया गया है।
भूमि एवं आवास का फार्म भी पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि प्रखंड व् अंचल कार्यालय पर दलाल-विचौलिया का कब्जा है। नल-जल योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। दो नंबर टंकी, मोटर, पाईप का इस्तेमाल किया गया है। प्राक्कलन का पूरा राशि उठाव के बाबजूद दर्जनों नल जल योजना अधूरा है।
सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ से शिकायत करने पर पीएचईडी जेई एवं पीएचईडी जेई से शिकायत करने पर बीडीओ के पास भेज दिया जाता है और फिर नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक अभियंता के पास। दौड़ा-दौड़ी तो खूब होता है, लेकिन पेय जलापूर्ति नहीं होता। यह जनविरोधी कदम है। इसके खिलाफ भाकपा माले एवं खेग्रामस का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, मो. एजाज, मो. कयूम, मो. जाबीर, राॅकी खान, मोतीलाल सिंह, सुलेखा कुमारी, रतन सिंह, रंजू कुमारी, संजय कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, मकसुदन सिंह, कलीम परवेज, अरशद कमाल बबलू आदि ने संबोधित किया।
यहां अधिकारियों के बुलावे पर मजिस्ट्रेट के साथ 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलकर अपने मांगों को रखा। कुछ मुद्दे पर सहमति बनी, बाकी मुद्दे पर असहमति के कारण वार्ता विफल रहा। मांग पूरा होने तक अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन कार्यालय अवधि में जारी रखने की घोषणा की गई।
79 total views, 2 views today