भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में पार्टी को पूरे जिले में फैलाने का निर्णय

दिवंगत महासचिव कॉ मिश्र की स्मृति दिवस पर संकल्प सभा में भाग लेने का आह्वान

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में पार्टी को पूरे जिले में फैलाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में माले के पूर्व महासचिव दिवंगत कॉमरेड विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस को संकल्प सभा आयोजित कर बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा देश में अदानी अंबानी का कंपनी राज कायम करना चाहती है। भाजपा देश में संविधान विरोधी मनुवादी विचारधारा को थोप रही है। जाति गणना और सामाजिक आर्थिक रिपोर्ट का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय तक डबल इंजन की सरकार के बावजूद बिहार में गरीबी की भयावह तस्वीर है।

राज्य सरकार बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने का बृहत रोड मैप बनाए। जो जहां बसे हैं उन्हें स्थाई बंदोबस्ती दे। मासिक पेंशन 3000 रुपए करे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमिटी की सदस्या पूर्व विधायक कॉ मंजू प्रकाश ने कहा कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सांसद धीरज साहु को तत्काल निलंबित करना चाहिए लेकिन भाजपा को देश की जनता को अहमदाबाद वाले महेश साहू के 14000 करोड़ रूपये का हिसाब भी बताना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की‌। पर्यवेक्षण माले पीबीएम सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा ने की। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, वर्ष 2023 का लेवी वसूली, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध की वार्षिक सदस्यता, जन संगठनों की स्थिति आदि पर विचार- विमर्श किया गया।

उक्त बैठक में आगामी 18 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पार्टी के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्र की 25वीं वर्षी पर आयोजित संकल्प सभा में समस्तीपुर जिला में प्रखंड स्तर से बड़ी भागीदारी दिलाने, मनरेगा में जारी लूट- खसोट के खिलाफ आंदोलन चलाने, मोसमाती- बृद्धावस्था, विकलांग आदि पेंशन 3 हजार रूपये करने को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य कॉ ललन कुमार, कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ जयंत कुमार, कॉ दिनेश कुमार, कॉ अमित कुमार, कॉ सुखलाल यादव, कॉ रामचंद्र पासवान, कॉ जीबछ पासवान, कॉ हरिकांत झा, कॉ अनील चौधरी, कॉ जगदेव प्रसाद यादव, कॉ महावीर पोद्दार, कॉ सत्यनारायण महतो, कॉ सुशील कुमार, कॉ फूलेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ उदय कुमार, कॉ रामपुकार महतो, कॉ ब्रज विलास राय, कॉ गंगा प्रसाद पासवान, कॉ लोकेश राज आदि उपस्थित थे।

 114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *