विभूतिपुर के पतैलिया पुस्तकालय में माले द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैठक संपन्न
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन 15 जुलाई को समस्तीपुर जिला के हद में विभूतिपुर के पतैलिया पुस्तकालय में आयोजित बैठक विधिवत संपन्न हो गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा के दमनकारी, महंगाई एवं बेरोजगारी वाली अडानी- अंबानी की सरकार से जनता मुक्ति चाहती है। मोदी सरकार वाजिब हकों को नकार रही है। राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना देश के विकास के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र व् राज्य सरकार इसे इस बार नकारती है तो विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को भारी फजीहत झेलनी होगी। उन्होंने कहा कि भाकपा माले गांव-पंचायतों में जनसंवाद अभियान चलाएगी।
माले केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉ मंजू प्रकाश ने कहा कि दक्षिण बिहार की तरह भाकपा माले का तेवर वाला आंदोलन उत्तर बिहार में भी तेज किया जायेगा। दलितों-गरीबों का व्यापक और विराट आंदोलन खड़ा किया जाएगा। राज्य सरकार को घोषणानुसार सभी गरीबों को 2 लाख रुपए और 5 डिसमिल जमीन देना होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय कमिटी के फैसले के आलोक में हक दो-वादा निभाओ विशेष अभियान के तहत 28 से 31 जुलाई तक सभी शाखाओं की बैठक करने, गांव-पंचायतों में जनसंवाद अभियान चलाने, बिहार सरकार द्वारा घोषित 94 लाख गरीबों को 2 लाख रूपये का सहायता देने को लेकर आंदोलन शुरु करने, बुलडोजर राज के खिलाफ 25 जुलाई को विधानसभा मार्च आंदोलन करने, पार्टी एवं जनसंगठनों का सदस्यता बढ़ाने, पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने कहा कि दाखिल- खारिज, मनरेगा समेत अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में जारी लूट-भ्रष्टाचार, गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
बैठक में जिला कमिटी सदस्य कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ ललन कुमार, कॉ रामचंद्र पासवान, कॉ रौशन कुमार, कॉ अजय कुमार, कॉ जीबछ पासवान, कॉ गंगा प्रसाद पासवान, कॉ उपेंद्र राय, कॉ राजकुमार पासवान, कॉ फूलबाबू सिंह, कॉ संजीत पासवान, कॉ मनीषा कुमारी, कॉ सुनील कुमार, कॉ दिनेश कुमार, कॉ अनील चौधरी, कॉ लोकेश राज आदि उपस्थित थे।
239 total views, 1 views today