एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बेरमो लोकल कमिटी की बैठक 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के बोकारो जिला मंत्री सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा दिशा निर्देशन के लिए उपस्थित थे। अध्यक्षता लोकल कमिटी सह जिला कमिटी सदस्य विजय भोई ने की। बैठक में बेरमो लोकल कमिटी सचिव मनोज पासवान ने गत बैठक से अबतक का कार्य रिपोर्ट पेश किया तथा अगामी कार्य योजना उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा।
बैठक में विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा जारंगडीह परियोजना को पूर्ण रूपेण आउटसोर्सिंग में देने के प्रयास का माकपा पुरजोर विरोध करेगी और सभी राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों सहित श्रमिक संगठनो से अपील करेगी कि आम जनो के हित में विरोध प्रदर्शन एवं कार्रवाई की तैयारी की जाय।
साथ हीं वक्ताओ द्वारा कहा गया कि सीटू से संबद्ध एनसीओइए द्वारा आगामी 13 दिसंबर को जारंगडीह कोलियरी को आउटसोर्सिंग में दिये जाने के विरोध में प्रस्तावित धरना कार्यक्रम की सराहना करते हुए समर्थन की घोषणा किया गया।
बैठक में अन्य निर्णय में ग्रीन कार्ड धारियों का राशन केंद्र सरकार द्वारा बंद करने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में मांग पत्र सौपने सहित कई सांगठनिक फैसले लिए गये।
बैठक में उपरोक्त के अलावा श्याम बिहारी सिंह दिनकर, कमलेश गुप्ता, रेणु दास, सुमित्रा देवी, अख्तर खान, समीर सेन, कन्हाई शर्मा, टेकामन यादव आदि शामिल थे।
178 total views, 1 views today