विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Goliyan block) के हद मे स्वांग स्थित माकपा कार्यालय मे 4 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विनय महतो ने की। बैठक में माकपा के राज्य (State) सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो, एवं जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित (Present) कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य के सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव व अन्य स्थानीय मांगों को लेकर जन-प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही कहा की पिछले डेढ़ महीनों से पूरे राज्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की वजह से सभी प्रखंडों में जनता का प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य बाधित है। इसी कार्यक्रम की वजह से राज्य सरकार ने झारखंड में पंचायत चुनाव को टाल दिया, जो झारखंड की जनता के साथ एक धोखा है।
उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद झारखंड में सन् 2010 में पंचायत का चुनाव संभव हो पाया था। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव का टाला जाना बहुत ही गलत है। हमारी पार्टी माकपा मांग करती है कि झारखंड (Jharkhand) में अविलंब पंचायत चुनाव कराया जाए। साथ हीं पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो।
आगे उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर पिछले दिनों जिस तरह सरकार व सरकार के प्रशासनिक अधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में जा रहे थे, ठीक उसी प्रकार हमारी पार्टी के नेतृत्व में पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर आगामी 11 जनवरी को गोमियां की जनता सरकार के द्वार जाएगी।
मौके पर गोमियां प्रखंड माकपा सचिव कॉ राकेश कुमार, प्रखंड कमेटी के सदस्य कॉ घनश्याम महतो, कॉ शंकर प्रजापति, कॉ विनय स्वर्णकार, कॉ भुनेश्वर महतो, कॉ योगेन्द्र प्रजापति, कॉ भोला स्वर्णकार, कॉ केशु कमार आदि उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today