एस.पी.सक्सेना/बोकारो। माकपा का राज्यव्यापी कार्यक्रम जनता सरकार (Janta Government) के द्वार के तहत पार्टी के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य के नेतृत्व में 8 जनवरी को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम मांग-पत्र बेरमो प्रखंड कार्यालय में सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार पंचायत चुनाव को टालकर सरकार (Government) आपके द्वार कार्यक्रम (Program) में व्यस्त है। सरकार को जनमुद्दे में कोई खास अंतर नहीं दिख रहा है। ऐसी स्थिति में उनकी पार्टी जनता के ज्वलंत समस्याओं को सरकार के द्वार ले जा रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी (Party) की मांग है कि झारखंड (Jharkhand) में अविलंब पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करायी जाय। गैरमजरूआ जमीन की रसीद अविलंब काटी जाय। बिना जमीन के कागजात के जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय।
आउटसोर्सिंग कम्पनियों (Outsourcing Companies) के अधीन नियोजन में विस्थापितों एवं स्थानीय युवाओं को नियोजित किया जाय। सरकार के आश्वासन के मुताबिक धान खरीद एवं मुआवजा का भुगतान अविलंब किया जाय। विस्थापितों के लंबित मांगों का निष्पादन जल्द किया जाय। राशन कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज देने में हो रही गड़बड़ी को दूर किया जाय।
मौके पर प्रखंड सचिव मनोज पासवान, जिला सचिव मंडल सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर, प्रखंड कमिटी के टेकामन यादव, पार्टी सदस्य समीर सेन, कुणाल रवानी, पंकज महतो, सीटू के राजेंद्र भूईयां शामिल थे।
271 total views, 1 views today