विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ससमय जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी मांगो को लेकर 28 जुलाई को माकपा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर माकपा प्रखंड सचिव राकेश कुमार (Secretary Rakesh kumar) ने कहा कि राज्य सरकार (State government) एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में किसी भी व्यक्ति का जन्म एवं मृत्यु होने पर उसका प्रमाण पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में ही ऑनलाइन निर्गत होता था।
विगत 2 वर्षों से प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है। इस कारण संबंधित कार्यों के निष्पादन में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उनकी पार्टी गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला को मांग पत्र सौंपते हुए इस पर ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी माकपा मांग करती है कि अभिलंब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया चालू की जाए। अगर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं की जाती है, तो अगस्त माह में उनकी पार्टी माकपा आंदोलन करेगी। मौके पर माकपा नेता विनय स्वर्णकार, भोला शंकर, अजय कुमार, टेकलाल गोस्वामी, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
259 total views, 1 views today