एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य स्तरीय सितंबर अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य व बेरमो की जनता से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु 12 सितंबर को 16 सूत्री मांग पत्र बेरमो प्रखंड कार्यालय में जाकर सौंपा गया।
मांग पत्र सौपते वक्त पार्टी के जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि सभी जरूरतमंदों के लिए खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जमीन के रिकॉर्ड, रसीद, वन भूमि पट्टा, जाती व आवासीय प्रमाण पत्र की प्राप्ति की परेशानी मुक्त सुविधाएं सुनिश्चित करें।
ई-श्रम कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक पहल के तहत शिविरों की व्यवस्था की जाए। कोर्ट फीस एवं होल्डिंग टैक्स में अतार्किक बढोतरी तथा बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी वापस ले। यात्री एवं माल ढुलाई किराये का निर्धारण और निगरानी के प्रशासनिक कदम सुनिश्चित करें।
कॉमरेड शर्मा ने मांग की कि फुसरो बाजार मे नियमित बिजली आपूर्ति एवं नगर परिषद क्षेत्र मे साफ-सफाई हो। बोकारो थर्मल प्लांट (Bokaro Thermal Plant) में कंपनियों के अंदर बहाली में अधिकारियों द्वारा 30-40 हजार रूपए लिए जा रहे हैं, इसकी जांच की जाए।
विधवा सहित अन्य पेंशन भुगतान में अनियमितता दूर की जाए सहित 16 मांग शामिल है। मौके पर माकपा नेता विजय कुमार भोई, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, अख्तर खान, राजुउद्दीन, समीर कुमार सेन, केसी मंडल आदि शामिल थे।
313 total views, 1 views today