बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र को न्याय को ले माकपा का प्रदर्शन

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता में 26 अगस्त को माकपा, झारखंड राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र ईन्द्र कुमार को न्याय दिलाने के लिए तथा बिल्किस बानो के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने, ईन्द्र कुमार के हत्यारे को शख्त सजा देने की मांग को लेकर उक्त प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर झारखंड राज्य किसान सभा के लातेहार जिलाध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में वर्ष 2002 में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी। हिंसा के दौरान हजारों मुस्लिम परिवार सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना घर छोड़कर जा रहे थे।

इसमें से ही एक बिल्किस बानो का परिवार भी था, लेकिन तभी बिलकीस बानो के परिवार पर भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा बिल्किस बानो के साथ सामूहिक दरिंदगी किया गया था। इनके कई परिवार की हत्या कर दी गई थी।

अयूब खान ने कहा कि उक्त जघन्य कांड के बाद बिलकीस बानो द्वारा अदालत में लंबी लड़ाई लड़ी गयी, जिसमें अभियुक्तों को बलात्कार और हत्या के जुर्म में शामिल होने का दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने संगीन जुर्म मानते हुए ग्यारह अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार की एक समिति ने दरिंदगी हत्या बलात्कार के 11 आरोपियों को सजा माफी दे दी। इससे ये दरिंदे 15 अगस्त को रिहा हो गए। उनकी रिहाई से पीड़ित परिवार को जान का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे दरिंदो को सजा माफी नहीं दिए जाने चाहिए थे। गुजरात भाजपा राज्य में हत्यारे, बलात्कारी आजाद हैं और पीड़ित खौफ में जी रहे हैं। भाजपा के लिए महिला सम्मान की बात बेमानी है।

उन्होंने कहा कि हाल हीं में राजस्थान के जालौर सायला में निजी विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्र इंद्र कुमार को शिक्षक द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गई है। उसका शिर्फ इतना कसूर था कि प्यास लगने पर उसने स्कूल में शिक्षक के मटके से पानी पीने गया था, इससे गुस्से में आकर शिक्षक ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट से वह बुरी तरह घायल हो गया। बाद में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रदर्शन में बिल्किस के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने, दलित छात्र ईन्द्र कुमार की मुकदमे का फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर दोषी को जल्द शख्त सजा देने की मांग की गई। प्रदर्शन में किसान सभा के जिलाध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान, नईम खान, परवेज खान, नसीम खान, आलम खान, तबरेज खान, अंगरेज खान, अफसर खान, असराफूल खान, तहदील खान, फैज खान, मोबीन खान, बादशाह खान समेत दर्जनों माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *