टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण छोड़ एनएच लापता होने का पोस्टर अयुब खान ने लगाया
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा के माकपा के वरिष्ठ नेता व् कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान द्वारा टोरी में मिल रहे जन समर्थन से उत्साहित होकर एनएच विभाग के लापता होने का पोस्टर लगाया।
जानकारी के अनुसार टोरी (चंदवा) में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण कराने को लेकर चलाए जा रहे पोस्टर अभियान के पांचवें दिन 28 दिसंबर को माकपा नेता व् पंसस अयुब खान के नेतृत्व में टोरी आरओबी का निर्माण कार्य शुरू कराने की छोड़कर एनएच विभाग के लापता होने का पोस्टर रेलवे क्रॉसिंग के आस पास लगाया गया। लगाए गए पोस्टर में कहा गया है कि टोरी चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाईओवर ब्रिज का शिलान्यास कर लापता हो गया गया है एनएच विभाग।
पोस्टर में कहा गया कि एनएच विभाग ने मिलकर आरओबी के लिए सीमांकन किया। जमीन अधिग्रहण किया। रैयतों से भुमि से संबंधित कागज लिये। निर्माण के लिए शिलान्यास करवाया। अधिग्रहित भुमि का मुआवजा देने और फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की बारी आई तो एनएच विभाग लापता हो गया है।
ज्ञात हो कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम से बुरी तरह प्रभावित लाखों ग्रामीण, फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास कर लापता हुए एनएच विभाग को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टोरी जंक्शन स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवर ब्रिज निर्माण शुरू करने के लिए भी लगातार टालमटोल हो रही है। इसके एजेंसी का भी कोई अता पता नहीं है कि बात पोस्टर में लिखी गई है।
खान ने पोस्टर में कहा है कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य करने वाले एनएच विभाग का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। एनएच विभाग की सरकार द्वारा सुधि भी नहीं लिया जा रहा है। पोस्टर लगाकर उनकी खोजबीन की जा रही है, कि यदि वे अब भी फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण से जुड़े हुए हैं तो वे आएं और रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान कर जल्द से जल्द आरओबी का निर्माण कार्य शुरू करें।
कहा कि फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से रेलवे क्रॉसिंग जाम से आम जनता काफी परेशान हैं। घंटों रेलवे क्रॉसिंग जाम से समय बेकार बर्बाद हो रही है। जाम से ग्रामीण त्राहि त्राहि कर रहे हैं। मरीज लिए एम्बुलेंस फंस रहे हैं। पेशेंट की मौत रेलवे क्रॉसिंग में तड़प तड़प कर हो जा रही है।
असमय रहिवासियों की मौत हो रही है। अभी तक कई मरीजों की मौत रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसकर हो गई है। कहा गया है कि शिलान्यास कर भूल गए हैं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक तथा एनएच प्राधिकरण।
108 total views, 1 views today