विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल (Dhanbad rail mandal) के गोमियां स्टेशन में 17 जुलाई को माकपा का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक के नाम पत्र रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया। पत्र में कहा गया कि मामले में गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो आने वाले माह में जोरदार आंदोलन करेगी माकपा।
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को गोमो चुनार एवं गोमो बरवाडीह सवारी गाड़ी का परिचालन के साथ-साथ कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की गोमियां स्टेशन पर ठहराव के लिए माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर एवं जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास के नेतृत्व में गोमियां स्टेशन प्रबंधक को पत्र सौंपा गया।
इस दौरान माकपा के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, नरेश कुमार यादव, छत्रु प्रजापति मौजूद थे।
इस अवसर पर माकपा नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण इस रूट की सवारी गाड़ी को बंद कर दिया गया था। अभी तक इसे चालू नहीं किया गया। जबकि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत लगभग सभी सवारी गाड़ियों को चालू कर दिया गया है।
कहा गया कि गोमो बरकाकाना रेलखंड पर गोमो चुनार एवं गोमो बरवाडीह सवारी गाड़ी को अभी तक चालू नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा इस रूट से होकर कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है, किंतु गोमियां स्टेशन में इसका ठहराव नहीं है।
इस गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। माकपा नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि इस सवारी गाड़ियों को अभिलंब चालू किया जाए। माकपा नेताओं ने कहा अगर इस संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो हमारी पार्टी आने वाले माह में जोरदार आंदोलन करेगी।
249 total views, 2 views today