विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में गोमियां रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन शौचालय टंकी की जांच की मांग सिपिआईएम प्रखंड सचिव राकेश कुमार (CPIM Block Secretary Rakesh Kumar) ने की है।
सीपीआईएम के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोमियां रेलवे स्टेशन में निर्माण संबंधी भारी अनियमितता को लेकर पत्र प्रेषित किया है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
प्रखंड सचिव ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से कहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म, शौचालय, शेड संबंधित निर्माण कार्य पिछले वर्ष से ही चल रहा है। उक्त निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है एवं गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत पहले भी 4 फरवरी 2021 को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर किया गया था। किंतु तीन चार महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने पत्र में कहा है कि कुछ दिनों पूर्व ही प्लेटफार्म नंबर 3 के समीप निर्माणाधीन शौचालय टंकी ढलाई के दो-तीन महीने बाद ही धंस गई। गनीमत यह है की शौचालय अभी तक चालू नहीं हुई है, नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती थी। प्रखंड सचिव ने धनबाद रेल मंडल से अविलंब कमेटी गठित कर इसकी गुणवत्ता और निर्माण संबंधी जांच करने की मांग की है।
264 total views, 1 views today