एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) बोकारो जिला (Bokaro District) परिषद की बैठक 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित एटक कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉमरेड चंद्रशेखर झा तथा संचालन रामेश्वर साव ने किया
बैठक में बतौर पर्यवेक्षक कॉ राजेंद्र प्रसाद यादव और प्रभारी जिला मंत्री कॉ गणेश प्रसाद महतो मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दे पार्टी का विस्तार एवं नवीकरण पर चर्चा किया गया।
बैठक में अगले वर्ष 28 फरवरी तक पार्टी ने अपने सभी सदस्यों का नवीनीकरण का फैसला लिया गया। साथ हीं अपनी सदस्यता का 20 प्रतिशत संख्या में बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी। वहीं राजनीतिक तौर पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चर्चा किया गया।
बैठक में झारखंड राज्य (Jharkhand Government) के संदर्भ में किसानों को 1 लाख 47 हजार 423 एकड़ गैरमजरूआ बंदोबस्ती भूमि जिसे भूमि बैंक में डाल दिया गया है उसे भूमि बैंक से निकाल कर किसानों की जमीन वापस करने के मुद्दा पर भी चर्चा किया गया। साथ हीं इसके लिए आंदोलन करने पर बल दिया गया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 2022 के तहत वन भूमि का उपयोग गैर वानिकी कार्य के लिए देने की सहमति जो सरकार ने दी है उसका नतीजा देश के किसानों पर पड़ेगा। इससे वन प्रभावित कृषि रोजगार भी प्रभावित होगा और पूंजीपतियों को वन भूमि देने का रास्ता साफ हो जाएगा।
सभी किसानों एवं किसान संगठन को इस पर कड़ा एतराज जताना चाहिए, नहीं तो किसानों की खेती लायक जमीन के अलावा वनभूमि पूंजीपतियों के हवाले हो जाएगी। बैठक में आगामी 20 दिसंबर को शहीद कॉ कैलाश महतो का शहादत दिवस कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह नारायणपुर में मनाने का निर्णय लिया गया।
बोकारो जिला के सारे नेतृत्व कर्ता उक्त कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। साथ ही आगामी 24 दिसंबर को चरगी ग्राम में कॉ राम लाल महतो का शहादत दिवस मनाया जाएगा, जिनका किसान मजदूरों के महाजनी जुल्म के खिलाफ भूमि आंदोलन करने के लिए हत्या हो गई थी
इस अवसर पर एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य एवं पूर्व राज्य सभा सांसद दिवंगत कॉ रामचंद्र सिंह, शहीद कॉ बीएन राय, कॉ अवधेश शर्मा, कॉ लोकनाथ हजाम के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गयी।
मौके पर जेबीसीसीआई सदस्य कॉ लखन लाल महतो, कॉ सुजीत कुमार घोष, कॉ जवाहर लाल यादव, कॉ रामेश्वर साव, कॉ ब्रज किशोर सिंह, कॉ सुरेश प्रसाद शर्मा, कॉ स्वयंवर पासवान, कॉ बैजनाथ महतो, कॉ अमृत महतो, कॉ हेमलाल महतो, कॉ अनंत लाल महतो, आदि।
कॉ नूनूचंद महतो, कॉ मोहम्मद कासिम, कॉ अब्दुल्ला, कॉ सीपी सिंह, कॉ अंकित कुमार, कॉ विनोद कुमार झा, कॉ रामदास केवट, कॉ सुनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
210 total views, 1 views today