राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो थर्मल शाखा की बैठक मो. शाहजहाँ की अध्यक्षता में 19 मई को स्थानीय यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया।
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम भाकपा के दिवंगत नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भाकपा बेरमो अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार लोक सभा चुनाव में किसी भी लोक सभा क्षेत्र में जहाँ अपनी पार्टी या वामपंथी पार्टियों के उमीदवार नहीं है, वहां इंडिया गठबंधन के उमीदवार को अपना समर्थन देना है, क्योंकि भाकपा भी इंडिया गठबंधन में शामिल है।
उसी आलोक में लोकल कमिटी की बैठक में गिरिडीह लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उमीदवार को जिताने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल शाखा के साथियों को भी इसी लाइन पर काम करना है।
सहयोगी दल द्वारा जो भी प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी उसको लेकर आम जनों के बीच जाना है और केंद्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करना है। साथ हीं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी के लिए वोट मांगना है।
बैठक में मो. शाहजहाँ और जानकी महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की मज़दूर एवं किसान विरोधी नीतियों के कारण पुरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव में विकास की बात नहीं कर सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति कर रहें है।
केंद्र सरकार द्वारा एक एक कर सारे पब्लिक सेक्टर को बेचा जा रहा है। प्राइवेट मालिकों के हक में श्रम क़ानून बनाये जा रहें है। मज़दूरों के अधिकार छीने जा रहे है। ऐसे में देश में अच्छे दिन तभी आएंगे जब पीएम मोदी जायेंगे।
बैठक में रामेश्वर साव और नवीन कुमार पाठक ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। बेरोजगार नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही और सिर्फ मंदिर मस्जिद की बात हो रही है। इसलिए अब इस सरकार को हटना ही चाहिए।
बैठक में मो. आबिद परवेज, ओम प्रकाश चौधरी, पपू शर्मा, कार्तिक मालाकार, मो. शैफयु, नरेश यादव, मो. इरशाद, मो. टीपू, मो. रियाज़, मकबूल आलम सहित कई सदस्यगन उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today