ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट (Beti subdivision Headquarters Tenu ghar) के कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य इफ्तेखार महमूद ने 7 दिसंबर को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट को बताया कि पिछले करीब 20 वर्षो के अंदर साड़म बाजार को तीन बार अतिक्रमण मुक्त किया गया। प्रशासन द्वारा निर्मित संरचना तोड़कर हर बार मलवा को यूं ही छोड़ दिया जाता रहा। अतिक्रमण मुक्त करना सकारात्मक काम अवश्य है, किंतु अतिक्रमण मुक्त किए गए भूमि की सुरक्षा एवं उपयोगिता भी होनी चाहिए। अभी तीसरी बार वर्ष 2018 में साड़म बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया गया और स्वरोजगार करने वाले लोगों को इस बार भी सिर्फ और सिर्फ उजाड़ने का काम हुआ। इससे पूर्व भी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला उप विकास आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए तेनुघाट, गोमियां जैसे स्थलों में दुकान निर्माण कर स्वरोजगार करने वाले अतिक्रमणकारियों को आवंटित करने, स्वतंत्रता सेनानियों एवं झारखंड आंदोलनकारियों की स्मृति में एक पार्क का भी निर्माण कराने का आग्रह किया था। इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई होते दिखलाई नहीं पड़ रही है। इसलिए उन्होंने एक बार पुनः अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वक्त अफजल दुर्रानी एवं कृष्णा प्रसाद मौजूद थे।
237 total views, 1 views today