झंडोत्तोलन के बाद शहीदवेदी पर माल्यार्पण से शुरू हुआ माले का जिला सम्मेलन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के वयोवृद्ध कॉमरेड सुखलाल यादव द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को मौन श्रद्धांजलि, शहीदवेदी पर माल्यार्पण के साथ भाकपा माले का दो दिवसीय 10वां जिला सम्मेलन 3 सितंबर को जिला मुख्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार में शुरू हो गया।
इस अवसर पर डेलीगेट दीर्घा का नाम दिवंगत डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सभागार, अतिथि दीर्घा का नाम रामसेवक राम मंच एवं सम्मेलन स्थल का नाम कॉ रामदेव वर्मा नगर रखा गया।
खुला सत्र की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुरूआत जसम के कॉ मुरली झा, कॉ खुर्शीद खैर एवं भोजपुर जसम के कॉ राजू के क्रांतिकारी गीत से किया गया।
सम्मेलन का उद्घघाटन करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेन्द्र झा ने बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ संविधान, लोकतंत्र और जनाधिकारों की रक्षा के संघर्षों को तेज करने, सामंती-सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के लिए भाकपा माले को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
कॉ झा ने कहा कि कहने को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस अवसर का इस्तेमाल नारंगिओं द्वारा समाज में जहर बांट रहे हैं. राष्ट्रवाद की आड़ में देश बांटने की कोशिश की जा रही है। रेल, भेल, सेल, बैंक, जहाज़, पेट्रोलियम कंपनी, कोल इंडिया बेचा जा रहा है।
युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई के कारण लोग तथाकथित राम राज में आत्महत्या कर रहे हैं। सच लिखने, बोलने वाले को हिटलर के अनुयायिओं द्वारा देशद्रोही कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत के निजाम का भी हिटलर जैसा हस्र होगा। उन्होंने समस्तीपुर में भाकपा माले को और मजबूत बनाने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया।
जसम के राष्ट्रीय महासचिव कॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूरी दुनियां में भारत सबसे ज्यादा युवाओं का देश है, लेकिन युवाओं की बेहतरी के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। युवा रोजगार की खोज में आत्महत्या कर रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यह रक्त पिपासू की सरकार है।
इसके खिलाफ हमें आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देशवासियों की संपत्ति घटी वहीं अडानी, अंबानी समेत सभी कॉरपोरेट घरानों की संपत्ति कई गुणा बढ़ गई। जिसे बैंक का लोन चुकाने का पैसा नहीं है, वैसे कॉरपोरेट घराने मोदी सरकार के सहयोग से बैंक खरीद रहे हैं।
मौके पर सम्मेलन को जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, समाजसेवी जीतेंद्र नारायण, चिकित्सक जिशान अहमद, माले राज्य कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश, बंदना सिंह, सम्मेलन के पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने खुला सत्र को संबोधित किया, जबकि मंच पर माले जिला कमिटी के अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, फूल बाबू सिंह, रामचंद्र प्रधान, अनील चौधरी, आदि।
उपेंद्र राय, हरिकांत झा, सत्यनारायण महतो, मनीषा कुमारी, प्रमिला राय, फिरोजा बेगम, महावीर पोद्दार, जीबछ पासवान, अजय कुमार, सुनील कुमार, प्रेमानंद सिंह, राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन में जिले के सभी 20 प्रखंडों से 3 सौ से अधिक डेलीगेट भाग ले रहे हैं। उक्त सम्मेलन जारी है।
237 total views, 1 views today