प्रीपेड बिजली मीटर कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले का जनसंपर्क

आगामी 28 अक्टूबर को विधुत कार्यालय पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिजली के प्रीपेड मीटर को सरकारी फरमान द्वारा घरों में जबरिया लगाया जा रहा है। विलंब शुल्क के साथ बकाए भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी गई है। बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है।

जिन गरीब-निम्न-मध्यवर्गीय घरों के खर्च में भोजन व दवाएं सबसे प्राथमिक हुआ करती हैं, उनके ऊपर बिजली शुल्क (Electricity Charges) के तत्काल भुगतान का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है।

विभाग द्वारा पहले लाखों-लाख रूपये बकाया रखने वाले सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के आवासों का बिजली काटकर प्रीपेड मीटर लगाना चाहिए, ताकि उन्हें भी मीटर का खामियाजा भुगतना पड़े और साथ ही जनता में सही संदेश जा सके। उक्त बातें भाकपा माले (Bhakpa Male) नेता कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि पहले आंदोलन के दबाव में डेमो करने के दौरान गड़बड़ी पकड़ाने पर अंशु टीजीएल को बैन कर चुकी विभाग इस वार डेमो करने से भाग रही है। लगातार महंगी की जा रही बिजली के उपभोग की गलत रीडिंग की भी खबरों के साथ मीटर तेज चलने की खबरें भी आ रही है। प्रीपेड मीटर द्वारा मनमाने तरीके से पैसा काटने की जानकारी भी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ मौजूद व्यापक विक्षोभ प्रतिवाद की मांग कर रहा है। इसे लेकर समस्तीपुर के चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए आगामी 28 अक्टूबर को 11 बजे चीनी मिल चौराहे के पास इकट्ठा होना है। जहां से विद्युत भवन की ओर बढ़ा जाएगा।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शहर के मवेशी अस्पताल के पास सर्वदलीय जन संपर्क अभियान के दौरान 25 अक्टूबर को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चर्चित बिजली आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान कहा।

उन्होंने शहर वासियों, आम लोगों, सभी दलीय संगठन एवं कार्यकर्ताओं से इस जरूरी प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। मौके पर मो. सगीर, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, देवनारायण सिंह, संजीत शर्मा, सोनू आदि उपस्थित थे।

 180 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *