एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक पर 20 अगस्त को आहुत महिला संगठन ऐपवा के जिला सम्मेलन में 10 महिला प्रतिनिधि की भागीदारी दिलाने, 23 अगस्त को प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक करने, आगामी 3-4 सितंबर को जिला सम्मेलन के प्रतिनिधि हेतु नामांकन करने, आदि।
फंड संग्रह करने, शाखा का बैठक करने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय 19 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वार्ड-11 में संपन्न भाकपा माले के लोकल कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता लोकल कमिटी सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में सोनिया देवी, अनीता देवी, सुलेखा कुमारी, शिव कुमारी देवी, सुनैना देवी, धनवंती देवी, सूर्यदेव सिंह, अनील कुमार सिंह, रंजीत सिंह, बासुदेव राय आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत एवं प्रखंड में संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- भ्रष्टाचार जारी है। प्रखंड की अधिकांश सड़के जर्जर है।
मनरेगा भारी अनियमितता का शिकार है। भाकपा माले इसे लेकर आंदोलन तेज करेगी। माले नेता ने आगामी 3-4 सितंबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ठाकुर नगर भवन में माले के सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं से की।
184 total views, 1 views today