भाकपा माले का 53वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

भारतीय क्रांति के तमाम शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले का 53वां स्थापना दिवस 22 अप्रैल को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरनगर में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर भारतीय क्रांति के तमाम शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर वयोवृद्ध कार्यकर्ता सिया देवी ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया। गगन भेदी नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर जारी आह्वान का पाठ किया गया।

मौके पर माले कार्यकर्त्ता देवेंद्र साह, रजनी देवी, रधिया देवी, सुनीता देवी, किसमतिया देवी, फूल कुमारी देवी, मालती देवी समेत अन्य दर्जनों महिला- पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की मोदी सरकार (Modi Government) की कॉर्पोरेट परस्त निजीकरण की नीतियों के खिलाफ फिर से उठ रहे मजदूर और किसानों के नए आन्दोलन को भी हर स्तर पर मजबूत बनाते हुए रोज़गार के मसले पर व्यापक जन अभियान तेज़ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश भर में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इससे बचने को सरकारी संरक्षण में नफरत की राजनीति को परवान चढ़ाया जा रहा है। यहां सर्वसम्मति से भाकपा माले को मजबूत कर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।

 176 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *