एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महंगाई, निजीकरण, कृषि कानून, बिजली विधेयक 2020, 44 श्रम कोड के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को आहूत भारत बंद की सफलता को लेकर 25 सितंबर को भाकपा माले (Bhajpa Male) के बैनर तले महिलाओं द्वारा समस्तीपुर जिला (Samastipur district) केेे हद में ताजपुर प्रखंड के रहिमाबाद के बहादुरनगर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व माले नेत्री नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी समेत अभियान में भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने भाग लिया।
जनसंपर्क के दौरान आगामी 27 सितंबर को 50 महिला टेम्पू, बस आदि से समस्तीपुर पहुंचकर माले जिला कार्यालय मालगोदाम चौक से 9 बजे से निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होने की घोषणा की गई।
210 total views, 1 views today