एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले झारखंड राज्य कमिटी (Jharkhand State Committee) की दो दिवसीय बैठक 26-27 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल में होने जा रही है।
जिसमें पार्टी (Party) के केंद्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद सिंह, बरही के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, शुभेन्दु सेन, जनार्दन प्रसाद, रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष गीता मंडल, माले राज्य सचिव मनोज भोक्ता सहित पूरे झारखंड के नेता उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी माले नेता विकास सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) में 26-27 फरवरी को शुभ मंगलम मैरिज हाल में होने जा रही राज्य स्तरीय बैठक की तैयारी एवं सफलता को लेकर 23 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उनके अलावा माले नेता कॉमरेड बालेश्वर गोप, अलका मिश्रा, रघुवीर राय, बालगोविंद मंडल, बालेश्वर यादव, जवाहर प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, वाजिद अंसारी, राजेन्द्र राम, सुरेन्द्र घासी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
बैठक (Meeting) में कहा गया कि आयोजित दो दिवसीय बैठक में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने, बेरोजगारों को नियोजन देने हेतु खाली पदों की वैकेंसी निकालने, विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण, जनता पर प्रशासनिक दमन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
253 total views, 3 views today