थूक कांड के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले का विरोध मार्च

माले ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की आरोपी बीडीओ पर कारवाई की मांग

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थूक कांड के आरोपी बीडीओ गौरव कुमार पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले द्वारा 16 फरवरी को विरोध मार्च का आयोजन किया गया। विरोध मार्च जनता मैदान से जुलूस की शक्ल में निकलकर बाजार क्षेत्र में नारे लगाकर भ्रमण करने के पश्चात फलमंडी पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा में अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना का हवाला देते हुए कहा कि बीते माह 17 जनवरी को अपने दादाजी का पारिवारिक सहायता राशि के बारे में प्रखंड कार्यालय से पूछताछ कर निकलते वक्त गला में खरास आने पर युवक द्वारा प्रखंड परिसर में थूक दिया गया था।

सीसीटीवी में देखकर बीडीओ ने बंगरा रहिवासी नाबालिग चितरंजन कुशवाहा को झारू दिलवाकर पहले थूक साफ करवाया। फिर पानी दिलवाकर थूक को पानी से धुलवाया। इस दौरान बीडीओ कक्ष में चल रहा खाद अनुश्रवण समिति की बैठक में सार्वजनिक रूप से जेल भेजने की धमकी देकर माफी मंगवाया। बैठक में शामिल प्रखंड प्रमुख, कांग्रेस, भाकपा माले के नेताओं ने युवक को छोड़ देने को बीडीओ से कहते रहे, लेकिन बीडीओ ने सबकी बातों को अनसुनी कर पीड़ित नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पर परिजन एवं जनप्रतिनिधियों के पहुंचने पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने पीआर बांड पर पीड़ित को छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना के खिलाफ भाकपा माले द्वारा जारी आंदोलन के दौरान समस्तीपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार एवं माले नेताओं के बीच बीते माह 30 जनवरी तक घटना की जांच व् कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कराया गया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रशासनिक विश्वासनियता पर सवाल खड़ा हो रहा है।

माले नेता ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि भारत रत्न जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की धरती को शर्मशार करने वाली घटना थूक कांड के आरोपी बीडीओ पर कार्रवाई कर जनांकांक्षा एवं प्रशासनिक विश्वसनीयता को कायम करें, अन्यथा सड़क से सदन तक भाकपा माले संघर्ष करेगी।
मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. कयूम, राजदेव प्रसाद सिंह, कमलदेव प्रसाद सिंह, बिरजू कुमार, मो. जमाल, मो. आसिफ समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 64 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *