विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के नीम चौक, नोनिया टोल पर 27 दिसंबर को भाकपा माले (Bhakpa male) के शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो० ईस्तेयाक खान ने किया।
आयोजित बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे। बैठक में सरयुग महतो, ननकी देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रामदुलारी देवी, द्रोपदी देवी, शीला देवी समेत दर्जनों माले समर्थकों ने भाग लिया।
बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीब हितैषी योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आवास योजना में बरोकटोक घुसखोरी चल रहा है।
सड़क, नाला निर्माण, मनरेगा के कार्यो में अनियमितता जारी है। उन्होंने कहा कि बार- बार चेतावनी के बाबजूद अधिकारी लूट- भ्रष्टाचार को छुपाने में लगे रहते है। माले नेता सुरेन्द्र ने दलित- गरीब एवं मजदूर को साथ लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
547 total views, 2 views today