विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म स्थित भाकपा माले पार्टी (Bhakapa male party) कार्यालय में प्रखंड कमिटी की बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। गोमियां प्रखंड कमिटी की बैठक 11 फरवरी को प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव यादव ने कहा कि सभी माले कार्यकर्ता आन्दोलनजीवी हैं। हमारी संगठन मजदूर, किसान, समाज से वंचित लोगों के लिए आन्दोलन करते रहतीं है। जबकि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सभा के अभिभाषण में खुलकर बोल रहे हैं कि आन्दोलन करनेवाले सभी आन्दोलनजीवी और परजीवी है तथा आन्दोलन को सहयोग एवं समर्थन करनेवाले साजिशकर्ता है। मोदी यह भूल गए हैं कि अंग्रेजो की गुलामी से आजादी की लड़ाई में आन्दोलन ही काम आया था। कोई महात्मा गांधी के रास्ते कोई भगत सिंह के रास्ते और कोई सुभाष चन्द्र बोस को अपना खून देकर देश को आजाद कराया था। अब देश के पीएम मोदी आन्दोलन को ही अवैध मान रहे हैं। आन्दोलनकारियों से बचने की सलाह दे रहे हैं। सरकार यह भूल गई है कि कांग्रेस सरकार के समय मंहगाई और गलत नीतियों का विरोध भाजपा वाले सड़क पर उतर कर कर रहे थे। आज देश में जब मोदी राज में नागरिक स्वतंत्रता, भारत के संविधान और लोकतंत्र पर अनवरत् हमले के खिलाफ तथा तीन काला कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलित है। शहादत दे रहा है तो आन्दोलन को अवैध बताकर उन पर आन्दोलनजीवी होने की संज्ञा दे रहे हैं। कुल मिला कर मोदी सरकार अगर तीसरी बार देश के सत्ता में आए तो देश के बाकी बचे उधोग कारखाने बिक जाएंगे और लोग पूरी तरह से कॉरपोरेट घरानों के गुलाम बन जाएंगे। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, मैमून खातून, भोला सिंह, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today