विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के हद में गोमियां रेलवे स्टेशन (Gomian Railway station) में 28 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे प्रबंधन को डीआरएम धनबाद के नाम दो सूत्री मांग पत्र सौंपा।
डीआरएम के नाम भाकपा माले द्वारा प्रेषित मांग पत्र में कहा गया है कि बोकारो जिला के हद में गोमियां रेलवे स्टेशन के एप्रोच पथ जर्जर होने से रात्रि के वक्त यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई तो इस सड़क में दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं।
इसके बावजूद ना तो रेल प्रबंधन और ना ही किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान ने इसकी सुध ली है। कहा गया है कि धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमियां रेलवे स्टेशन को काफी सजाया और संवारा गया है, लेकिन एप्रोच पथ की स्थिति आज भी वही है।
साथ हीं गोमियां रेलवे क्रॉसिंग जो एनएच रोड हजारीबाग से जुड़ा हुआ मुख्य पथ है। ट्रेनों के आवागमन के समय रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग जाती है। इस कारण आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भाकपा माले पार्टी पत्र के माध्यम से दो सूत्री मांग पत्र दी है। इसमें मुख्य रूप से गोमियां रेलवे स्टेशन के दो मुख्य अप्रोच पथ गोमियां स्टेशन से बैंक मोड़ एवं प्लेटफार्म नंबर तीन ट्रेकर स्टैंड की पथ काफी जर्जर है। गोमियां रेलवे क्रॉसिंग में जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गयी है।
इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर पहल नहीं की गई तो गोमियां रेलवे स्टेशन में धरना प्रदर्शन के साथ रेल रोको अभियान चलाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र प्रसाद यादव, शोभा देवी, उमेश राम, सामू दास मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, मैमून खातून, भोला सिंह, सुनिल कुमार देव, मैमून निशां, धिरज कुमार, अविनाश सोरेन आदि शामिल थे।
301 total views, 1 views today