प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमेटी ने बिहार विधानसभा (Bihar assembly) चुनाव में बारह नवनिर्वाचित भाकपा माले विधायकों को बधाई ( Congratulation to MLAs) दी।
गोमियां प्रखंड (Beef Block) के हद में साड़म के माले नेत्री शोभा देवी और सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 13 नवंबर को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार के नीतीश कुमार सरकार ने अपने धन बल का उपयोग कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं दूसरी ओर लेफ्ट ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाकपा माले ने कुल 19 सीटों पर महागठबंधन के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।
माले नेत्री ने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख दल राजद बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। जिसमें 20 से अधिक सीटों पर बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा। बिहार के लोगों ने बहुमत के करीब अपना मत दिया। माले नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के प्रभाव के कारण महागठबंधन सरकार बनाने से पिछड़ गई। महागठबंधन और भाकपा माले बिहार में सड़क से सदन तक संघर्ष तेज करेगा। मजदूर एवं किसानों के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करेगा। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, भोला सिंह, विशाल कुमार, चोवा लाल प्रजापति, इरशाद राय,अफसर राय, सरताज राय, नयुम राय आदि उपस्थित थे।
321 total views, 1 views today