प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरीडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा -कसियाडीह गांव गत सप्ताह हुए सार्वजनिक जमीन के रास्ते को चारदीवारी से घेरने से हुए विवाद के बाद आयोजित पंचायती में मारपीट से कई ग्रामीण घायल हुए थे। जिसमें कसियाडीह निवासी हरिलाल महतो (उम्र तकरीबन 55 साल) की रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मृतक ग्रामीण हरिलाल महतो की हत्या में दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी और आंदोलनरत किसानों के ऊपर गाड़ी चलवाकर उनकी हत्या के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा उर्फ टेनी की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर 31 जनवरी को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों और किसानों ने जुलूस निकाला। जुलूस समूचे बगोदर बाजार भ्रमण के बाद जीटी रोड चौराहा में नुक्कड सभा में तब्दील हो गया।
उक्त सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि जिला प्रशासन (District Administration) बगोदर के घाघरा निवासी ग्रामीण हरिलाल महतो के सभी नामजद हत्यारों की अविलंब गिरफतारी की गारंटी करे, अन्यथा विवशतापूर्वक हज़ारों ग्रामीण जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता की वजह से नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो रही है और वे खुलेआम घूम रहे हैं।उन्होंने कहा कि मृतक हरिलाल महतो के श्राद्ध कर्म बीतने के बाद ग्रामीण न्याय के लिए जीटी रोड को जाम करेंगे, जिसकी जबाबदेही बगोदर पुलिस प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या करने के जिम्मेवार भाजपाई केंद्रीय मंत्री आशीष मिश्रा उर्फ टेनी भारी विरोध के बाबजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल की शोभा बढ़ा रहा है।
आंदोलन वापस लेने के बाद उनकी एमएसपी समेत अन्य मांगों पर मोदी सरकार गंभीर नही है। देश भर में इसीलिए संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान विश्वासघात दिवस के रूप में मना रहे है।
मौके पर भाकपा माले (Bhakpa Male) बगोदर प्रखंड सचिव (Secretary) पवन महतो, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, हरेंद्र कुमार सिंह, बगोदर पश्चिमी पंचायत के मुखिया लक्ष्मण महतो, पूरन कुमार महतो, महेंद्र रमन, बिष्णु महतो, बदरूद्दीन शेख, प्रदीप महतो, सहदेव महतो, गिरजु कुमार, विभा कुमारी समेत सैकड़ो महिला -पुरुष उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today