भाकपा माले ने फूंका डीवीसी प्रबंधन का पुतला

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमिटी (Gomian block Committee) एवं ऐपवा बोकारो जिला कमिटी के नेतृत्व में 28 दिसंबर को गोमियां प्रखंड के हद में साड़म बाजार के संतोषी मंदिर चौराहा के समीप डीवीसी (DVC) प्रबंधन का पुतला फूंका। नेतृत्व में माले नेत्री शोभा देवी, सुरेन्द्र प्रसाद यादव तथा माले नेता उमेश राम कर रहे थे।

भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमिटी एवं ऐपवा बोकारो जिला कमिटी (Bokaro district Committee) के नेतृत्व में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के कोडरमा स्थित प्लांट में बीते 15 दिसंबर को कार्यरत एक मजदूर की हुई मौत मामले में प्रबंधन की दोहरी नीति तथा बिजली कटौती को लेकर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माले नेत्री शोभा देवी एवं माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि आए दिन बिजली कटौती के कारण यहां के रहिवासी परेशान हो चूके हैं, जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा समय पर बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है।

नेता द्वय ने कहा कि भाजपा शासनकाल में रघुवर सरकार (Raghuvar Government) के समय 1600 सौ करोड़ रूपए बकाया रखे और भाजपा (BJP) की रघुवर सरकार झारखंड से विदाई हो गई।

इस खुनस में भाजपा की मोदी सरकार एवं डीवीसी प्रबंधन साजिश कर गठबंधन की सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से बिजली कटौती आदि समस्याओ को उत्पन्न कर रही है। भाकपा माले यह चेतावनी देती है कि उक्त समस्याओ को देखते हुए 24 घंटे बिजली बहाल करे। कहा गया कि झारखंडवासियो ने घर से बेघर हो कर अपनी जमीनें दी।

बड़े-बड़े बांध बनाकर पानी देने की व्यवस्था की। साथ ही झारखंड की भूमि से कोयले का उत्पादन दिया। इसके बावजूद झारखंडवासियो के साथ शोषण दोहन हो रहा है।

इसे बंद करे अन्यथा झारखंड से डीवीसी का उधोग कारखाने बंद कर देंगे। साथ ही कहा गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का कार्यकाल दो साल पूरे हो रहे हैं। उपर्युक्त समस्याओं के ऊपर समाधान करने हेतु अविलंब पहले करे। कार्यक्रम में डीवीसी प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएँ गए।

मौके पर मनोवर राय, सरफराज राय, सहबान राय, सलीम राय, मोहन प्रसाद ठाकुर, राजू रजक, अर्जुन यादव, जब्बार अंसारी, किनू यादव, मैमून खातून, तारा देवी, रीना देवी, आशा देवी, शकुन्तला देवी, केसिया देवी, मुलिया देवी, मंजू देवी, बसंत देवी, आनंदी देवी, शीला देवी के अलावा दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।

 188 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *