ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा कार्यालय परिसर में 13 जनवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पार्टी के पेटरवार अंचल सचिव महेंद्र मुंडा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा बोकारो जिला सचिव पंचानन महतो ने कहा कि पहला ही साल पांच लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा पर मेनडेड प्राप्त करने वाली वर्तमान राज्य सरकार का तीन साल पूरा हो गया, लेकिन नियोजन नीति बनाने का काम भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
महतो ने कहा कि गैरमजरूआ जमीन का लगान वसूली अभी भी बंद है। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार भी रघुवर दास सरकार जैसा ही सिर्फ घोषणाओं और विज्ञापनों की सरकार बन कर रह गई है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आफताब आलम खान ने गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती, लगान वसूली चालू करने, वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित दावों का निस्तारण करने, खेती के कार्य में लगने वाले मजदूरों को मनरेगा से मजदूरी भुगतान करने, आदि।
जल सहिया, रसोईया माता, स्वस्थ सहिया को सरकार द्वारा कुशल मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर मानदेय देने तथा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दिया जाने वाला कमीशन के जगह मानदेय भुगतान करने इत्यादि मांगों को लेकर आगामी 1 फरवरी से पार्टी द्वारा संचालित अभियान को सफल करने का आह्वान किया।
बैठक को विस्थापित संघर्ष मोर्चा तेनुघाट के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, अखिल भारतीय किसान सभा गोमियां प्रखंड संयोजक देवानंद प्रजापति, आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू के अलावा मोहिउद्दीन अंसारी, बद्री मुंडा ने भी बैठक को संबोधित किया और 1 फरवरी से “गांवों की ओर चलो” कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया।
220 total views, 1 views today