
कार्रवाई नहीं तो प्रखंड पर 16 दिसंबर से अनशन आंदोलन-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर पंचायत (Tajpur Panchayat) के वार्ड-5 स्थित रामदयाल चौक के पानी भरा पांडे पोखर का नवंबर माह में उड़ाही के नाम पर स्थानीय मुखिया द्वारा अधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा कर निकासी किए जाने के खिलाफ आरोप की जांच कर आरोपियों पर एफआईआर करने की मांग को लेकर 7 दिसंबर को उक्त पोखर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।
सुबह से ही माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर, कार्डबोर्ड लेकर जुटने लगे। करीब 11 बजे माले कार्यकर्ताओं ने रामदयाल चौक से विशाल जुलूस निकाला। जोरदार नारेबाजी करते पोखर पर पहुंचकर प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, शंकर सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, मो चांदबाबू, मो राजू, राजदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, सुखदेव सिंह, बिन्देश्वर राय, लक्ष्मण साह, मुंशीलाल राय, अर्जुन शर्मा, मोतीलाल सिंह, विनोद शर्मा, मनोज सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पांडे पोखर जलमग्न है। बाबजूद इसके मुखिया जवाहर साह अधिकारी एवं कर्मियों को मिलाकर नवंबर में पानी भरा पोखरा का फर्जी उड़ाही दिखाकर लगभग 9 लाख रूपये का अवैध निकासी कर लिया है। इससे पहले भी मुखिया द्वारा कई योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है। इस बार का भ्रष्टाचार बिल्कुल स्पष्ट है। ऐसे में विकास योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेवारी के तहत माले अपने जनपक्षीय भूमिका का निर्वाह करते हुए संघर्ष कर रही है। प्रशासन दोषियों पर एफआईआर दर्ज करे। निकाले गये राजस्व को जमा कराये अन्यथा 16 दिसंबर से प्रखंड पर अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन चलाने की उन्होंने घोषणा की। उन्होंने आमजनों से अपील की कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद पर 9 बजे से गांधी चौक से निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होकर बंद को सफल बनाने की अपील किया।
246 total views, 1 views today