गिरोह की गिरफ्तारी और सामान वापसी हो अन्यथा आंदोलन-धीरेंद्र झा
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कथित रूप से पुलिस जैकेट में छिनतई गिरोह के शिकार समस्तीपुर जिला के हद में विवेक-विहार मुहल्ला रहिवासी भाकपा माले महिला संगठन ऐपवा नेत्री नीलम देवी से भाकपा माले मिथलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेन्द्र झा 25 फरवरी को मिलने पहुंचे।
पीड़िता विवेक-विहार मुहल्ला स्थित निवास स्थान पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, जिला सचिव मनीषा कुमारी, माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से मिलकर लूटकांड की पूरी जानकारी लेने के बाद लूटकांड स्थल का मुआयना भी किया।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कॉ झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान कहते फिर रहे हैं कि बिहार का माहौल बदला है। महिलाएं हर जगह सुरक्षित है। अब रात्री में भी महिलाएं बाहर निकलती है।
कॉ झा ने कहा कि ऐपवा नेत्री के साथ घटित यह घटना नीतीश कुमार के बयान रुपी गुब्बारा को फोड़ दिया है। दिन दहाड़े वह भी समस्तीपुर जिला मुख्यालय में कथित रूप से पुलिस जैसा जैकेट पहनकर पुलिस के नाम पर डीयूटी पर होने का बहाना बनाकर महिला का हाथ मरोड़कर चैन एवं अंगूठी लूट लेना महा जंगल राज को दर्शाता है।
उन्होंने एसपी से घटना की गहन रूप से मामले की जांच कर गिरोह का पर्दाफाश करने, लूटे गये समान वापस करने, बढ़ते हत्या-अपराध एवं छिनतई की घटना पर रोक लगाने अन्यथा आगामी 2 मार्च के बाद आंदोलन चलाने की घोषणा की।
24 total views, 24 views today