भाजपा को बिहार में रोकने के लिए कम्युनिस्ट आन्दोलन मजबूत करना समय की मांग-कॉ धीरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा (माले) मिथिला-कोशी जोनल टीम (दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा तथा मधेपुरा) की बैठक 20 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक में जोनल टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा (माले) दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार (Samastipur District Secretary Umesh Kumar), भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी वरिष्ठ नेता आर के सहनी 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया।
बैठक (Meeting) की शुरुआत हाल के दिनों के मृत साथियों के श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई। बैठक में मिथिला-कोशी क्षेत्र के स्थानीय सवाल पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेन्द्र झा ने कहा कि नीतीश-मोदी के राज में मिथिला कोशी जोन विकास से कोषो दूर है। बंद परे कल कारखाना, खेती-किसानी सहित अन्य मसलों पर बातचीत के बजाय आज मिथिलांचल में उन्माद-उत्पात की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आज बिहार के अंदर नीतीश कुमार की सरकार भाजपा-आरएसएस की गोद में बैठकर बिहार में नफरत की बीज बो रही है।
कॉ झा ने कहा कि भाकपा (माले) पूरे बिहार में भाजपा-जदयू के इस मंसूबे को कामयाब नही होने देगी। उन्होंने कहा कि बिहार, मिथिलांचल में भाजपा को रोकने के लिए कम्युनिस्ट आन्दोलन खास कर भाकपा (माले) को मजबूत करना समय की मांग है।
आगे उन्होंने कहा कि माले मिथिलांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, वास आवास और खेती किसानी के सवालों को लेकर गांव-गांव अभियान चलाएगी।
इस अवसर पर ऐपवा नेत्री कॉ बंदना सिंह, कॉ नेयाज अहमद, कॉ ललन कुमार, कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ अशोक पासवान, कॉ राम चन्द्र दास, कॉ अरविंद कुमार शर्मा, कॉ जंगी यादव, कॉ ललन पासवान, कॉ प्रिंस राज, कॉ रंजीत राम, कॉ श्याम पंडित, कॉ भूषण सिंह, कॉ पप्पू पासवान, कॉ जीवछ पासवान, कॉ ललन पासवान, कॉ अकबर रजा सहित दर्जनों माले समर्थक शामिल थे।
182 total views, 1 views today