प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 15 फरवरी की रात्रि नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत के मृतकों के घर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने पहुंचकर मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
बताया जाता है कि दिल्ली रेल भगदड़ में समस्तीपुर के कोठिया रहिवासी 15 वर्षिया सुरूची कुमारी पिता मनोज साह, 40 वर्षिया कृष्णा देवी पति विजय साह तथा 45 वर्षीय विजय साह पिता रामरूप साह की मौत की खबर है। माले नेता मृतको के परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया तथा मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की भाकपा माले की ओर से मांग समेत हादसा की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 16 फरवरी की सुबह 5 बजे घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को फोन पर देने के बावजूद दिन भर कोई अधिकारी मिलने तक नहीं पहुंचे, जबकि रात्री लगभग 10-11 बजे तक शव पहुंचने की संभावना है। उसके बाद 17 फरवरी की सुबह 9 बजे तक शव का दाह संस्कार का संभावित योजना ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है।
48 total views, 1 views today