एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। तीनों कृषि कानून को रद्द करने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में 5 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों व् आम जनता ने अपना समर्थन दिया।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,(Surendra Prasad Singh) किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, जीतेंद्र सहनी, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान माले एवं किसान नेताओं ने किसानों से मिलकर आंदोलन में भागीदारी दिलाकर आगामी 6 फरवरी को दिन 12 बजे से गांधी चौक से जुलूस में भाग लेकर चक्काजाम आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून के साथ 2020 बिजली विधेयक वापस लेने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा स्थानीय किसानों को लेकर लगातार संघर्षरत है। भाकपा माले तीनों कानून रद्द किये जाने तक किसानों के कंधे से कंधे मिलाकर आंदोलन जारी रखेगी।
266 total views, 1 views today